राशन पर्ची से जुड़ी समस्याओं का समन्वय स्थापित करते हुए कराएं निराकरण- सीईओ श्री गोमे समय सीमा की बैठक का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन, लंबित पत्रों की हुई समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

राशन पर्ची से जुड़ी समस्याओं का समन्वय स्थापित करते हुए कराएं निराकरण- सीईओ श्री गोमे समय सीमा की बैठक का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन, लंबित पत्रों की हुई समीक्षा



कटनी (7 फरवरी)- खाद्य विभाग से संबंधित हितग्राहियों के नाम जोड़नेराशन पर्ची से जुड़ी शिकायतों के निराकरण में विभागीय अमला समन्वय स्थापित करते हुये करे निराकरण की कार्रवाई। सभी एसडीएम इस कार्य की मॉनीटरिंग करें। इस कार्य के लिये अनुविभाग स्तर पर फूड विभाग के अधिकारी जनपद या एसडीएम कार्यालय में बैठक कर इस कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश सोमवार को सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होने सीएम हेल्पलाईनसीएम मॉनिटसमाधान ऑनलाईन, 100 दिवस, 300 दिवस सहित अन्य विषयों व लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पोसंयुक्त कलेक्टर साधना परस्तेनगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे भी उपस्थित रहे।

            बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने नोडल एवं प्राचार्य शासकीय आईटीआई को दिये गये निर्देशों पर संबंधित संस्थानों के रिकॉर्ड एवं जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं 300 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये श्री गोमे ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में सीधे जिलास्तर के अधिकारी सुनवाई करें। इसके लिये प्रक्रिया निर्धारित करते हुये प्रकरणों का निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

            समीक्षा में जिले अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में प्राचीन जलसंरक्षण संरचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने निर्देशित किया। उन्हांेने कहा कि समस्त एसडीएम पर्यटन की दृष्टि से ऐसे स्थलों की जानकारी ग्रामस्तर से एकत्रित करें और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिये प्रस्ताव भी तैयार कर प्रस्तुत किये जायें।

            वेक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुये सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि जिले के समस्त क्षेत्रों में शेष बचे 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का वेक्सीनेशन पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये समग्र पोर्टल से आवश्यक जानकारी निकालें और शेष बचे लोगों को वेक्सीनेट करने की कार्रवाई करें। श्री गोमे ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि इस कार्य पर फोकस करेंआवश्यकता अनुसार कैम्प भी क्षेत्रों में लगाकर शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन की कार्यवाही करें।

            इसके साथ ही बैठक में श्री गोमे ने अंकुर अभियानरोजगार मेलेजलजीवन मिशनमुख्यमंत्री जी द्वारा ली जाने वाली कलेक्टर्स कमिश्नर्स कॉन्फ्रेन्स के पालन प्रतिवेदन तथा एजेण्डानुसार आवश्यक कार्रवाई करने सुनिश्चित करने के लिये विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं गेहूं उपार्जन में किसानों के पंजीयन कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------