कटनी (8 फरवरी)- प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश स्तरीय महिला स्वसहायता समूह क्रेडिट लिकेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह से जुडे़ लगभग 300 सदस्यों से मुख्यमंत्री ने कुशाभाउ ठाकरे सभागार, भोपाल में संवाद किया, जिसका सीधा प्रसारण विभिन्न माध्यमों से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक किया गया। जिसमें आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन व स्वससहायता समूह सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों, प्रयासों, गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुई समूह से जुडी सदस्यों ने अपने संघर्ष व उपलब्धियों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
जिले मे कलेक्ट्रेट एनआईसी में अग्रणी बैंक प्रबंधक उदम बानरा, जिला परियोजना प्रबंधक शबाना बेगम की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड कटनी से पार्वती स्वतसहायता समूह करैहया को तीन लाख बीस हजार, मां लक्ष्मी पिपरहटा को एक लाख पचास हजार, जय भोलेनाथ करैहया को दो लाख अस्सी हजार रूपये का ऋण वितरण एचडीएफसी बैंक द्वारा कराया गया। इसके अलावा जिले की सभी ग्राम पंचायतों, जनपद केन्द्रों, संकुल स्तरीय संगठन कार्यालय, ग्राम संगठन कार्यालय में कार्यक्रमों का आयोजन कर सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला मुख्यालय में भी आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन के अधिकारी मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.