मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत के तहत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवाओं को जोड़ने विकासखंड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को बड़वारा विकासखंड स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग अजय श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत सुरेन्द्र तिवारी मौजूद थे।
शिविर प्रभारी सहायक प्रबंधक संतोष शिवहरे ने शिविर में उपस्थित युवाओं को नवीन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ब्याज अनुदान पर ऋण प्रदान करने सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अलावा युवाओं को प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में भी अधिकारियों ने बताया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री सिंह, महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने भी युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनपद स्तरीय अधिकारी व युवा मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.