आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढि़करण के लिये प्रारंभ है ‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’ कार्यक्रम जिले की 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल रुचि अनुरुप बनाने किये जा रहे कार्य
Type Here to Get Search Results !

आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढि़करण के लिये प्रारंभ है ‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’ कार्यक्रम जिले की 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल रुचि अनुरुप बनाने किये जा रहे कार्य

कटनी (8 फरवरी)- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में संचालित ऑगनबाडी केन्द्रों को सुदृढ़ीकरण कर बाल रूचि अनुरूप बनाने ’’एडाप्ट एन ऑगनबाडी’’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि ’’एडाप्ट एन ऑगनबाडी’’ कार्यक्रम कटनी जिले में भी 1712 ऑगनबाडी केन्द्रों को उपलब्ध सुविधाऐं यथा सभी उपलब्ध सुविधाऐंअल्प उपलब्ध सुविधाऐं एवं अधिक सुविधाओं की आवश्यकता अनुसार तीन श्रेणी में विभाजित कर ऑगनबाडी केन्द्रों की प्रोफाईल तैयार की गई। जिसमें प्रत्येक श्रेणी में होने वाले प्रस्तावित कार्य जैसे बच्चों को आउटडोर एवं इनडोर खेल सामग्रीटेबिल/ कुर्सी/ फर्नीचर आदियूनिफार्म/जूते/चप्पल/स्वेटर,पंखे/लाईट/कूलरबाल रूचिपूर्ण पेंटिंग आदि का अनुमानित व्यय का आंकलन तैयार किया गया। जिसमें दानदाताओं/ सहयोगकर्ताओं को होने वाले व्यय की जानकारी तैयार की गई।

            जिलें के सभी 1712 ऑगनबाडी केद्रों की जिम्मेदारी 348 जनप्रतिनिधियो, 613 शासकीय सेवक, 172  अशासकीय सेवक, 89 व्यवसायी, 45 एनजीओं  एवं 445 अन्य व्यक्तियों के द्वारा ली गई है। इसी अनुक्रम में ऑगनबाडी केन्द्र क्रमांक 218 की जिम्मेदारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के द्वारा ली गई। इस केन्द्र में कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा रोजाना 30 बच्चों को 5 लीटर गाय का ताजा दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बच्चों को खेलने के लिये खिलौने भी उपलब्ध कराये गये हैं।

            इसी प्रकार ऑगनबाडी केन्द्र 164 में परियोजना अधिकारी मीना बडकुल के द्वारा बाल अनुकुल पेंटिंग कराई जा रही है। प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी ने ऑगनबाडी केन्द्र छपरा 1 में बच्चों गर्म कपडे वितरित किये गये। पटवारी संघ के द्वारा ऑगनबाडी केन्द्र छुरिया में बच्चों को कपडें वितरीत किये गये। ’’एडाप्ट एन ऑगनबाडी’’ के तहत इन आंगनबाडि़यों को जिम्मेदारी लेकर व्यक्ति/ संगठन इन केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों को कुपोषण मुक्त करनाआधारभूत सुविधाओंशारीरिकमानसिक और शैक्षणिक विकास के प्रयासों का क्रियान्वयन करेंगे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------