जिलें के सभी 1712 ऑगनबाडी केद्रों की जिम्मेदारी 348 जनप्रतिनिधियो, 613 शासकीय सेवक, 172 अशासकीय सेवक, 89 व्यवसायी, 45 एनजीओं एवं 445 अन्य व्यक्तियों के द्वारा ली गई है। इसी अनुक्रम में ऑगनबाडी केन्द्र क्रमांक 218 की जिम्मेदारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के द्वारा ली गई। इस केन्द्र में कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा रोजाना 30 बच्चों को 5 लीटर गाय का ताजा दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बच्चों को खेलने के लिये खिलौने भी उपलब्ध कराये गये हैं।
इसी प्रकार ऑगनबाडी केन्द्र 164 में परियोजना अधिकारी मीना बडकुल के द्वारा बाल अनुकुल पेंटिंग कराई जा रही है। प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी ने ऑगनबाडी केन्द्र छपरा 1 में बच्चों गर्म कपडे वितरित किये गये। पटवारी संघ के द्वारा ऑगनबाडी केन्द्र छुरिया में बच्चों को कपडें वितरीत किये गये। ’’एडाप्ट एन ऑगनबाडी’’ के तहत इन आंगनबाडि़यों को जिम्मेदारी लेकर व्यक्ति/ संगठन इन केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों को कुपोषण मुक्त करना, आधारभूत सुविधाओं, शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास के प्रयासों का क्रियान्वयन करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.