एक सप्ताह के अंदर चौपाटी में पूरी तरह से प्रतिबंधित करें सिंगल यूज प्लास्टिक- कलेक्टर श्री मिश्रा कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर की कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
Type Here to Get Search Results !

एक सप्ताह के अंदर चौपाटी में पूरी तरह से प्रतिबंधित करें सिंगल यूज प्लास्टिक- कलेक्टर श्री मिश्रा कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर की कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

कटनी (17 फरवरी)- नगर की चौपाटी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का कार्य एक सप्ताह के अंदर करें। चौपाटी परिसर में प्रतिबंध संबंधी बैनर पोस्टर लगाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न होइसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। नगर के हॉकर्स जोन व सब्जी मंडी में आने वाले नागरिकों को प्रेरित करें कि वे प्लास्टिक थैली की जगह थैला लेकर सब्जी लेने आएं। जिन मैरिज गार्डनहोटल संचालकों द्वारा कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं की गई हैउन्हें नोटिस जारी करें और उसके बाद भी वे सुधार नहीं करते हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर व नगर निगम प्रशासक प्रियंक मिश्रा ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने अमानक स्तर की पॉलीथिन को लेकर नगर निगम द्वारा नगर में की गई कार्रवाई पर असंतोष जताया और कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों के उन्नयन के कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से पहले व बाद में स्थल के फोटोग्राफ्स लें और गुणवत्तापूर्ण कार्य होइसका पूरा ध्यान रखें। लोक निर्माण विभाग से नगर निगम को हस्तांतरित की गई सड़कों की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराने के निर्देश भी बैठक में प्रदान किए गए। नगर की सड़कों के उन्नयन व नवीनीकरण के लिए संचालनालय को प्रेषित प्रस्तावों में फिर से सर्वे कराते हुए अन्य मरम्मत योग्य सड़कों के प्रस्ताव को जोड़ने की प्रगति की भी जानकारी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में ली और आवश्यक निर्देश दिए।

चांडक चौक से गर्ग चौराहा मार्ग के कार्य की ली जानकारी

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने चांडक चौक से गर्ग चौराहा मार्ग तक के मार्ग के कार्य के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा मास्टर प्लान अनुसार सड़कों के सीमांकन की कार्रवाईभू अर्जन में होने वाले व्यय आदि के संबंध में जानकारी ली। सीसी रोड व डामरीकरण कार्य में होने वाले व्यय संबंधी जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सड़क सुरक्षाआवागमन की सुविधा और सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार रोड व ड्रेन का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश बैठक में प्रदान किए। साथ ही घंटाघर स्थल को हैरीटेज के रूप में विकसित करने के भी निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रदान किए। 

पार्किंग न होने पर जारी नोटिस के बाद करें आवश्यक कार्रवा

बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा

ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बिना पार्किंग वाले बैंकों के प्रबंधनभवन स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही कहा कि जिन्होंने नोटिस के बाद व्यवस्था न बनाने वाले बैंकोंभवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं। साथ ही टीसी बजान स्कूल में बनाई गई पेड पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त कर मार्ग में खड़े होने वाले वाहनों पार्किंग स्थल में खड़े कराने के निर्देश भी प्रदान किए। बस स्टैंड में मनमाने तरीके से बसों को खड़े करने को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने संचालकों के साथ आरटीओ की उपस्थिति में बैठक आयोजित करने व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देश भी बैठक में दिए। नगर निगम के करों के निर्धारित लक्ष्यों की वसूली की समीक्षा कर बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करनेकुर्की व तालाबंदी की कार्रवाई करते हुए लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा बैठक में दिए गए।

अमृत योजनापीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों की भी हुई समीक्षा

            बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने अमृत योजनान्तर्गत नवीन नल कनेक्शनों की संख्यापाईपलाईन विस्तार के संबंध में जानकारी ली। साथ ही गाटरघाट व मोहन घाट में एसटीपी निर्माण कराने को लेकर अब तक किए गए कार्य की जानकारी ली व पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अब तक की प्रगति की समीक्षा कर एलआईजी भवनों के सत्यापन व मूल्यांकन के संबंध में जिला रजिस्ट्रार को पत्र जारी कर मार्गदर्शन लेने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रदान किए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेप्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------