बुधवार को ग्राम पंचायत भवन सांचेत में मनाई संत रविदास जयंती
Type Here to Get Search Results !

बुधवार को ग्राम पंचायत भवन सांचेत में मनाई संत रविदास जयंती

बुधवार को ग्राम पंचायत भवन सांचेत में मनाई संत रविदास जयंती
Editor in Chief Abhishek Malviya 
सांचेत। ग्राम पंचायत भवन में मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती गुरु रविदास 15वीं और 16वीं शताब्दी के भक्ति आंदोलन के एक रहस्यवादी कवि संत थे और उन्होंने रविदासिया धर्म की स्थापना की थी। गुरु रविदास जयंती उनके जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। कहा जाता है कि गुरु रविदास ने कई भजन लिखे थे और उनमें से कुछ का जिक्र सिख धर्म की पवित्र पुस्तक, गुरु ग्रंथ साहिब में मिलता है। संत रविदास ने अपनी कालजयी रचनाओं से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। 16 फरवरी बुधवार को पूरे देश मे रविदास जी की जन्म जयंती मनाई गई उसी उपलक्ष्य में रायसेन तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांचेत में भी संत शिरोमणि रविदास जी की जन्म जयंती बड़े हर्षोउल्लास के साथ पंचायत भवन पर मनाई गई। 
जिसमें पंचायत प्रधान देवकिशन शर्मा सुरेश शर्मा हल्का पटवारी शिवम मेहरा सचिव खुशीलाल गोर रोजगार सहायक हरि नारायण लोधी पंच सहित ग्रामीण जनों ने संत शिरोमणि रविदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया। इस अवसर पर ग्राम से अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------