श्योपुर, 07 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने आज एडोप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पाण्डौला पहुंचकर आंगनबाडी केन्द्र एफ का निरीक्षण किया तथा आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं नाडेप टाके को उपयोगी बनाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय सहित आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने उक्त कार्यक्रम के तहत आंगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि टाइल्स, फर्श, छत मरम्मत तथा भवन की रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाये। उन्होने परिसर की साफ-सफाई एवं पौधरोपण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने बच्चों को खेलने की सुविधा एवं प्री एजुकेशन व्यवस्था के साथ ही पोषण आहार व्यवस्था का जायजा भी लिया। बताया गया कि केन्द्र पर 127 बच्चे दर्ज है। जिन्हे पोषण आहार के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा इस दौरान आंनगबाडी केन्द्र के पीछे स्थित तलाई में भरे गंदे पानी के उचित निकास की व्यवस्था किये जाने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं नाडेप टाके को उपयोगी बनाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। उन्होने ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान समझाइश दी कि तलाई में कचरा न डाले तथा गोबर को नाडेप टाके में डाले, जिससे उसका उपयोग हो सकें। उल्लेखनीय है कि एडोप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के तहत विभिन्न अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो को गोद लेकर उन्हे आदर्श आंगनबाडी केन्द्र बनाये जाने की दिशा में अभियान की शुरूआत की गई है। श्योपुर जिलें में 1226 आंगनबाडी केन्द्रो में से 1135 आंगनबाडी केन्द्रों को उक्त कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन गोद लिया जा चुका है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा अभियान के तहत पाण्डोला के आंगनबाडी केन्द्र एफ को गोद लिया गया है।
शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानितकलेक्टर श्री शिवम वर्मा को पाण्डोला आंगनबाडी केन्द्र पर बाल संरक्षण समिति द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान तिवारी द्वारा कलेक्टर श्री वर्मा को बाल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य के लिए शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.