खरगोन 02 फरवरी 2022। विश्व वेटलेण्ड दिवस के अवसर पर
बुधवार को सेगांव विकासखण्ड में निर्मित बिरला तालाब स्थल पर
जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन जागरूकता
कार्यक्रम
में जल संसाधन उपसंभाग सेगांव के अनुविभागीय अधिकारी श्री
मनीष मोरे एवं उपयंत्री श्री डीके मण्डलोई सहित स्थानीय स्कूली
बच्चे व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री मोरे द्वारा जिले
में जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्मित 01 मध्यम एवं 153 लघु
तालाबों की जानकारी दी गई। साथ ही इन निर्मित तालाबों द्वारा
क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई लाभ, मत्स्य पालन तथा खरगोन शहर को
पेयजल की सुविधा आदि का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके साथ
ही जिले में तालाबों के निर्माण से आसपास की कृषि भूमि की
कीमत अन्य क्षेत्र की अपेक्षा अधिक महंगी हुई है। अब निर्मित
तालाबों से प्रतिवर्ष राजस्व वसूली भी प्राप्त होती है। श्री मोरे द्वारा
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार
व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.