आमजनो के कार्य के लिए हमें सहयोग के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी- कलेक्टर श्री भार्गव डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

आमजनो के कार्य के लिए हमें सहयोग के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी- कलेक्टर श्री भार्गव डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

विदिशा दिनांक 8 फरवरी 2022

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट 

के बेतवा सभागार में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के 

शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने समस्त बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा 

कि हितग्राही मूलक 

योजनाओं में अधिक से अधिक वित्त पोषण की कार्यवाही उसी वित्त वर्ष में सम्पन्न करें 

ताकि संबंधित हितग्राही चिन्हांकित व्यवसाय का संचालन वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व 

शुरू कर सकें। उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही 

योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सुपात्रो को बिना किसी दिक्कतो के प्राप्त हो इसी में 

बैंक की साख में वृद्धि होगी। ऋण वितरण संबंधी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को 

बिना किसी परेशानी के मिलने पर उसके मन में बैंक व बैंक के स्टाफ के प्रति विश्वास 

बढता है वहीं हितग्राही के विश्वास पर बैंकर्स खरे उतरते है। 

बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा उपरोक्त बैठक पर जिन बिंदुओं पर 

समीक्षा की गई उनमें वित्तीय वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में जिले में बैंकिंग विकास 

की समीक्षा अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को दिए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज सीसीएलए 

सीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षाए पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत 

प्रगति की समीक्षा यजिला शहरी विकास अभिकरणद्धए स्वरोजगार योजना प्रगति की 

समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है। इस दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने 

सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि आमजनों के कार्य के लिए हमें सहयोग के साथ 

जिम्मेदारी निभानी होगी।

बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की समीक्षा 

करते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार को निर्देश दिए कि 

हितग्राहीमूलक 

योजनाओं के प्रकरणों में जो कमियां है उनकी पूर्ति शीघ्र कराकर बैंक को पुनः प्रेषित 

करवाए। उन्होंने इसके लिए चेकलिस्ट तैयार करने हेतु एलडीएम को निर्देश दिए है।

    कलेक्टर श्री भार्गव ने इस दौरान स्व सहायता समूह को प्रदाय किए जाने वाले ऋणों 

की समीक्षा बैंकवार की। उन्होंने स्पष्ट रूप से सचेत करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देश 

दिए हैं कि जिन बैंकों के द्वारा योजना अंतर्गत ऋण वितरित करने में बिलम्व किया 

जाएगा उनके खिलाफ कार्यवाही के प्रस्ताव संबंधितों के वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए 

जाएंगे।  डीएलसी की उपरोक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, लीड़ बैंक 

आफीसर श्री चन्द्रशेखर समेत विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक तथा अधिकारी मौजूद रहें।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------