100 से 500 दिन तक लंबित प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. में दर्ज कर शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें आपसी समझौता कराके आदर्श समरसता गांव बनाये चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने वर्चुअल बैठक में कलेक्टरों को दिये निर्देश
Type Here to Get Search Results !

100 से 500 दिन तक लंबित प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. में दर्ज कर शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें आपसी समझौता कराके आदर्श समरसता गांव बनाये चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने वर्चुअल बैठक में कलेक्टरों को दिये निर्देश


श्योपुर, 08 फरवरी 2022
ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने चंबल और ग्वालियर संभाग के कलेक्टरों, अपर कलेक्टरों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन में राजस्व संबंधी लंबित 100 से 500 दिवस के प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज कराके शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। वीट समाधान केन्द्रों पर छोटे-मोटे झगड़ों का आपसी समझौता कराके सभी गांवों को विवाद रहित बनाये। कमिश्नर ने कहा कि जिन गांवों में किसी भी स्तर पर विवाद नहीं है। ऐसे गांवों को आदर्श ग्राम घोषित करें। दूसरे गांवों को इन आदर्श गांव से प्रेरणा लेना चाहिये, अगर गांव में आपसी झगड़े है, तो गांव में ही निपटायें, गांव के बाहर थाना कच्हेरी तक मामले नहीं जाये। हमें हर गांव में समरसता लाना है, सभी गांव विवाद रहित और आदर्श बनें।      
ग्वालियर और चंबल संभाग के कमिश्नर श्री सक्सेना मंगलवार को ग्वालियर से वर्चुअल बैठक में कलेक्टरों सहित सभी राजस्व अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। कमिश्नर श्री सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सोसायटी आडिट होना है, हमें ऐसे गांवो का चयन करना है, जो विवाद रहित है। किसी भी स्तर पर लड़ाई-झगड़े नहीं है। ऐसे गांव में लोगों को यह संकल्प दिलायें कि वे अपने गांव में झगड़ा नहीं करेंगे। गांव का विवाद गांव स्तर पर ही निपटायें। कोई भी विवाद कोर्ट, थाने तक नहीं पहुंचे, ऐसे गांवों को आदर्श गांव घोषित करें।
ई-ऑफिस की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये कि तहसील स्तर के सभी ऑफिस ई-ऑफिस के रूप में काम करेंगे, जहां प्रशिक्षण की जरूरत हो, वहां प्रशिक्षण दिलायें। कमिश्नर ने लंबित सीएम हेल्पलाइन, राजस्व संबंधी 100 से 500 दिन पुराने लंबित प्रकरणों पर अप्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि सभी प्रकरण आर.सी.एम.एस. में दर्ज कर निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में अगर पटवारियों के पास एक भी प्रकरण लंबित मिला तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाही की जाये।
कमिश्नर ने स्वच्छता कार्यक्रम की लगातार समीक्षा करते रहने, अंकुर अभियान के दौरान लंबे पैमाने पर रजिस्ट्रेशन करने, पशुपालकों मत्स्य पालकों को केसीसी जारी करने, धुमकड़ जाति के लोगों को उनके परिचय पत्र, जाति प्रमाणपत्र जारी करने संबंधी निर्देश दिये।
मुरैना कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने समीक्षा के दौरान बताया कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की बैठक सोमवार को कर ली गई है। ऐसे 100 से 500 दिवस के लंबित सभी प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज करके शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि झुण्डपुरा में लेण्ड का कोई इश्यू नहीं है। उन्होंने बताया कि पहाड़गढ़ के कुछ गांव विवाद रहित मिल सकते है।
भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को रिव्यू किया जा रहा है। एक-एक शिकायत आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज की जा रहीं है। पटवारियों को यह भी हिदायत दी है कि वे प्रकरणों को सोमोटो भी दर्ज कर सकते है।
श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सब डिवीजनल स्तर पर किये जा रहे कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही कमिश्नर श्री सक्सैना द्वारा श्योपुर जिले में बीट सिस्टम के तहत बनाये गये 45 समाधान केन्द्रो पर वर्चुअली माध्यम से जनसुनवाई में शामिल होकर लोगो की समस्याओं का निराकरण किया गया।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------