श्योपुर, 25 फरवरी 2022
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। वर्चुअली समीक्षा में सीईओ जनपद विजयपुर, मनरेगा के सहायक यंत्री, उपयंत्री, एसबीएम ब्लॉक समन्वयक तथा अन्य अधिकारियों सहित सीएफटी बेनीपुरा, गसवानी, खितरपाल, टर्राकलां अतंर्गत पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं पीसीओं उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने जनपद पंचायत विजयपुर की सीएफटी बैनीपुरा, गसवानी, खितरपाल एवं टर्राकलां अंतर्गत पंचायतों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि लेबर नियोजन की प्रगति बढाई जाये, उन्होने कहा कि तीन दिवस में श्रमिक नियोजन में अपेक्षाकृत प्रगति ऑनलाइन नही दिखाई देने पर संबंधित उपयंत्रियों एवं पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों के विरूद्ध कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान अंकुर अभियान के तहत पंजीयन बढाने, आयुष्मान कार्ड योजना एवं सीएम हेल्पलाइन निराकरण की समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक फरवरी माह में प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर आधार सीडिंग, स्वच्छ भारत मिशन के बिन्दुओ की समीक्षा ,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जलकर संपत्ति कर की वसूली की समीक्षा की गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.