युवा अब नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से 3743 हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

युवा अब नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे हैं- स्वास्थ्य मंत्री विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से 3743 हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रायसेन, 25 फरवरी 2022
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने प्रत्येक महीने रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आज भी रायसेन सहित प्रदेश के सभी जिलों में एक रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों युवाओं को एक ही दिन में स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस समारोह तथा रोजगार मेला के शुभारंभ अवसर पर कही।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक स्वरोजागरमूलक योजनाओं के तहत युवाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकें। आत्मनिर्भर बन सकें और देश-प्रदेश के विकास में अपना भी योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवा व्यवसाय स्थापित कर ना सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बनें बल्कि दूसरों को भी रोजगार दें और उन्हें बताते हुए प्रसन्नता है कि सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं की मदद से युवा अब नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज इस रोजगार दिवस कार्यक्रम में केन्द्र और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में जिले के 3743 पात्र हितग्राहियों को उद्यम स्थापना के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से 2400.79 लाख रू के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि युवाओं को स्वयं का रोजगार, व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आजीविका मिशन, स्ट्रीट वेण्डर योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन सहित अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में लगातार सभी वर्गो के विकास और कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका मिशन के तहत रोजगार से जोड़ा जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मिशन विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिया जा रहा है। पथ विक्रेताओं को स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, सड़क की बात हो, रोजगार की बात हो हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर हैं। कार्यक्रम में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह तथा सॉची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन भी उपस्थित रहे।
रोजगार मेले का किया शुभारंभ




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------