नई दिल्ली । ठंड से राहत के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सामना सोमवार सुबह कोहरे से हुआ। ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और सोनीपत में घने कोहरे से लोगों को दिक्कत पेश आई। घरों से दफ्तर और अन्य काम के लिए सड़कों पर उतरे वाहन चालकों को फाग लाइट का सहारा लेना पड़ा। वहीं राजधानी दिल्ली में कोहरे और ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। शुक्रवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है, हालांकि सुबह 8 बजे के बाद धूप निकलते ही इसका असर कम हो गया। पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में विजिबिलिटी बेहद कम रही, हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बाधित नहीं हुई है। कुछ इलाकों में तो विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम हो गई जिससे में वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आती है।
वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी आसमान साफ है। दिन में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी, जिससे वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।मौैसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर की ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण दो से चार फरवरी के बीच जहां पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। दिल्ली में बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस दिन 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज झोंकेदार हवा के साथ बारिश होगी। शुक्रवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस बारिश से एक बार फिर तापमान में भी गिरावट आएगी और ठंड में थोड़ा इजाफा होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.