
बिलासपुर । सरकंडा पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जो फरार आरोपियों के ठिकाने पर लगातार दबिश देकर 2 वर्ष से फरार हत्या का प्रयास एवं मारपीट दो अलग-अलग प्रकरण एक आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। अपराध क्रमांक119/2020- धारा- 147,148,149, 307, 459, 427 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट। अपराध क्रमांक 121/2020- धारा- 147, 148, 149, 294, 506, 323, 506भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट घटना 08 फरवरी 2020 की रात्रि की है। आरोपी .बिल्लू केवट उर्फ विकास पिता बालक राम केवट उम्र 24 वर्ष निवासी घी कुंड तालाब के पास मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर। सराहनीय कार्य थाना प्रभारी के साथ उ नि मनोज पटेल आर कमल साहू।
Please do not enter any spam link in the comment box.