श्री सोनी द्वारा निर्देशित किया गया कि शाखा अंतर्गत कालातीत ऋणी सदस्यों को समय रहते डिमांड नोटिस तामिली की कार्यवाही किया जाकर सूची तैयार कर बैंक मुख्यालय भेजा जाये। यदि डिमांड नोटिस के मामले में किसी प्रकार की हिला हवाली की जाती है तो मुख्यालय स्तर पर समीक्षा किये जाने की कार्यवाही की जावेगी। मासिक बैठक में अपैक्स बैंक भोपाल से सरफेसी एक्ट के सबन्ध में प्राप्त दिशा निर्देश के सबन्ध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा अन्य विषयों को लेकर भी समीक्षा की गई। श्री सोनी ने बताया कि सभी शाखावार समीक्षा आगामी 16 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.