कटनी (9 फरवरी)- जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित हुई। प्रधान, प्रशासकीय समिति, जिला पंचायत कटनी ममता पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्धारित एजेन्डा अनुसार पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन, पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय यात्रा भत्ता, मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में स्वीकृत कार्य, जनपदवार एवं विभागो व्दारा कराये गये कार्य में लेबर बजट, मजदूरी एवं सामग्री पर व्यय, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के कार्यो, श्रम विभाग अंतर्गत चल रही योजनाओं, एनआरएम विभाग की योजनाओं, खनिज विभाग अंतर्गत खनिज प्रतिष्ठान में वर्ष 21019-20 एवं 2020-21 के कार्यों के साथ - साथ प्रधान प्रशासकीय समिति की सहमति से अन्य विषयों एमपीईबीए एसबीएमए कृषिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक में प्रशासकीय समिति सदस्य अशोक विश्वकर्मा, अजय गोंटिया, उदय चंद दाहिया, ज्ञानेन्द्र सिंह परियोजना अधिकारी, आशुतोष खरे लेखाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण आदि की उपस्थिति रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.