सुरेन्द्र कुमावत मित्र मंडल द्वारा लगातार किया जा रहा है सामूहिक हनुमान चालिसा का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

सुरेन्द्र कुमावत मित्र मंडल द्वारा लगातार किया जा रहा है सामूहिक हनुमान चालिसा का आयोजन


मंदसौर। कोरोना की तीसरी लहर की जब भारत में शुरूआत हुई थी तब हर कोई इससे भयभीत था क्योंकि सभी ने कोरोना की दूसरी लहर का भयावह मंजर देखा था। ऐसे विकट समय में मंदसौर के समाजसेवी सुरेन्द्र कुमावत ने मानव जाति की रक्षा करने के लिए ईश्वर की शरण में जाने की ठानी और प्रति रविवार को मंदसौर नगर के अलग  - अलग हनुमान मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालिसा का आयोजन प्रारंभ किये गये। विगत दो माह से लगातार प्रति रविवार को यह आयोजन नगर के विभिन्न मंदिरों में सुरेन्द्र कुमावत मित्र मंडल द्वारा आयोजित किये जा रहे है।
27 फरवरी को रविवार को भी नगर के जैन काॅलोनी स्थित बाल हनुमान मंदिर मंे सामूहिक हनुमान चालिसा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमावत ने कहा कि हमने कोरोना की तीसरी लहर से सभी प्राणियों की रक्षा करने हेतु परम पिता भगवान बालाजी से हनुमान चालिसा के माध्यम से प्रार्थना की थी भगवान ने हमारी प्रार्थना को स्वीकार भी किया और अब कोरोना का प्रभाव कम हो चुका है। अब भगवान को धन्यवाद देने के लिए हम इस आयोजन को लगातार कर रहे है। जिसमें आमजनों का भी हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमावत, विपिन संघवी, दुर्गेश चंदेल, कैलाश जौशी, लक्ष्मीकांत सुमन, अमृतलाल पाण्डेय, बाबुलाल जैन, जीवनकुमार जैन, शंकरलाल जैन, सत्यनारायण पोरवाल, महेश नाहर, विमल जैन, शुभम पाटीदार, मोहनलाल, कमलेश रावत, जयंत राठौर, पंकज पंचैली, लोकेन्द्र कुमार जैन, अभय धनोतिया, शैलेन्द्र भगत, आशीष राठौर, गोपाल टांक, आजाद घोडेला, राजेश करावीया, रितेश कुमावत, निरंजन, आशाराम कुमावत, जगदीश पुचैरिया, नटवर कुमावत, नारायणदास नंदवानी, योगेश गोविन्दानी, शेखर कुमावत, अक्षय खाबिया, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र कुमावत
9425944347





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------