खरगोन 26 फरवरी 2022। शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के सघन प्रचार-प्रसार के
लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान एवं सिविल सर्जन डॉ.
दिव्येश वर्मा ने पुराना अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर वाहन रेली को रवाना किया।
यह वाहन रेली पोस्ट ऑफिस चौराह, तिलकपथ, पहाड़सिगपुरा, मोतिपुरा, संजयनगर से
बिस्टान रोड़ होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची। रेली में उपस्थित समस्त
अधिकारियों, कर्मचारियांे एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का आभार जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.
चन्द्रजीत सांवले द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान रैली में विभाग के अधिकारी और
कर्मचारी उपस्थित रहे।आज 0 से 05 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगाी पोलिया की दवा
डॉ. चौहान ने बताया कि आज रविवार को पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन किया
जाएगा। डॉ. भट्ट द्वारा बताया कि जिले में 0 से 05 वर्ष तक के 266137 बच्चों को दवा
पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के तहत बी. एवं सी टाईप
के 2052 बुथ पोलियो की दवा पिलाने के लिए बनाए जाकर 4104 वैक्सीनेटर,
253 सुपरवाईजर, 70 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.