मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया हितलाभ का वितरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने जिले के 381 करोड़ 35 लाख 89 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन भी किया। कृषि मंत्री श्री पटेल एवं अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत औषधीय पौधे भेंट कर किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्वागत स्वरूप हल भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को फसल बीमा योजना की राशि के डमी चेक प्रदान किए। उन्होंने प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम, शहरी पथ विक्रेता, कोविड अनुग्रह राशि, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन आदि के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
कार्यक्रम में सांसद श्री दुर्गादास उईके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, पूर्व सांसद श्री सुभाष आहूजा, श्रीमति ज्योति धुर्वे, श्री हेमंत खंडेलवाल, श्री पंकज जोशी, श्री दर्शनसिंह चौधरी, श्री आदित्य शुक्ला, पूर्व विधायक श्री शिवप्रसाद राठौर, श्री चंद्रशेखर देशमुख, श्रीमती गीता उईके, श्री मंगलसिंह धुर्वे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी, कमिश्रर श्री मालसिंह, कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैंस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान भाई-बहन उपस्थित थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.