मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवासों का सर्वे कराया गया है। जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास प्लस में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। हर गरीब को अपना घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी, कोई भी व्यक्ति कच्चे मकान में नहीं रहेगा। श्री चौहान ने कहा कि आपकी जिंदगी बदलने के लिए ही मैं मुख्यमंत्री बना हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में “राशन आपके ग्राम“ योजना संचालित की जा रही है। ग्रामीणों को दूसरे गाँव राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार रोटी, कपड़ा और मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम के लिए अनेकों अभिनव योजनाएँ चला रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिमाह 2 लाख लोगों को रोजगार/स्व-रोजगार से लगाने के लिए अलग-अलग योजनाओं में गतिविधियाँ शुरू की जा रही हैं। आगामी 25 फरवरी को पुनः रोजगार दिवस में ऋण वितरण कार्यक्रम होगा। पिछली 12 जनवरी को 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्र-संस्करण गतिविधियों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार सीएम राइज स्कूल आरंभ कर रही है। यह स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर होंगे। एक स्कूल के निर्माण पर 16 से 28 करोड़ रूपये तक का व्यय होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के गाँवों और संपूर्ण प्रदेश की जिंदगी बदलने के लिए सभी प्रदेशवासियों का सहयोग चाहिए। हम सभी मिलकर प्रदेश को और प्रदेशवासियों की जिंदगी को बदलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके सहयोग से हम मध्यप्रदेश को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम अपने गाँवों को साफ-स्वच्छ रखेंगे। बेटी के जन्म पर गाँव में आनंद का वातावरण हो। बेटा-बेटी के प्रति बराबरी का भाव हो। राज्य सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी क्रियान्वित कर रही है।  
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली से वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। यह पहला अवसर है जब प्रदेश के 49 लाख से अधिक किसानों को 7618 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि उनके खातों में जमा की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में विगत 15 वर्षों से खेती और किसानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। श्री तोमर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की कृषि हितैषी नीतियों और किसानों के प्रति संवेदनशीलता के प्रति धन्यवाद् दिया।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश में निरंतर सिंचाईं की क्षमता और बिजली की उपलब्धता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिलकर प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। कृषि के क्षेत्र और गरीबी उन्मूलन के लिए नित नई योजनाएँ बनाई जाकर उन्हें लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रही है। कम प्रीमियम देकर किसानों को अधिकाधिक लाभ मिल रहा है। खाद्यान्न, दुग्ध उत्पादन, बागवानी आदि सभी क्षेत्रों में मध्यप्रदेश उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। केन्द्र सरकार कृषि के क्षेत्र में इन्फ्रा-स्ट्रक्चर विकसित करने के लिए प्रदेश को सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को आज तकनीक से जोडऩे की आवश्यकता है। केन्द्र ने इसके लिए ड्रोन पॉलिसी जारी कर दी है। ड्रोन खरीदने की इच्छुक संस्थाओं को अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज का दिन बैतूल ही नहीं, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश और सम्पूर्ण भारत के किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में आज यहाँ इतिहास बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाँव, गरीब और किसान हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री का किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प है। उनके संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। किसानों को आरबीसी 6 (4) के तहत विभिन्न संशोधन कर कई लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------