मंदसौर -माँ नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर मालव माटी की गौरव राम कथा प्रवक्ता सीता बहन के सानिध्य हुवा श्री वनदेवी आश्रम का उद्घाटन अनादिकाल ऋषि मुनियों की अति पुनीत तपोभूमि आद्य जगतगुरु शंकराचार्य भगवान की तपस्थली में सीता बहन ने माँ नर्मदा के तट पर आश्रम बनाया मुख्य अतिथि के रूप में माननीय खंडवा प्रभारी सुश्री उषा जी ठाकुर (संस्कृति पर्यटन) मंत्री (म.प्र. शासन)एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सीता बहन जी के सानिध्य में मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष में विशाल चुनरी यात्रा भी नावो के द्वारा निकाली गई और शाम को माँ नर्मदा जी की महा आरती के साथ दीपदान भी किया गया आसपास के क्षेत्रवासियों का सीता बहन के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल, श्रीमती क्रांति जोशी (सैलाना), डॉ दीपमाला रावत, पंकज मंडलोई रविंद्र गुप्ता बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.