खुशियो की दास्ता बेटा कर रहा देखभाल, प्रशासन का धन्यवाद मातृ-पितृ पूजन दिवस पर बेटे ने छुए पिता के पैर, माला पहनाकर किया सम्मान
Type Here to Get Search Results !

खुशियो की दास्ता बेटा कर रहा देखभाल, प्रशासन का धन्यवाद मातृ-पितृ पूजन दिवस पर बेटे ने छुए पिता के पैर, माला पहनाकर किया सम्मान


श्योपुर, 20 फरवरी 2022
भरष पोषण के एक मामले में आज मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर बेटे ने पिता के पैर छू कर न केवल अपनी श्रद्धा प्रकट की बल्कि माला पहनाकर पिता का सम्मान भी किया। पिता ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कहा कि बेटा अब उसकी देखभाल ठीक तरह से कर रहा है और किसी तरह की कोई परेशानी नही है। प्रशासन का धन्यवाद है कि जिदंगी अब ठीक से कट रही है। मामला ग्राम जैदा निवासी श्री बालाराम माहौर और उनके पुत्र श्री महावीर माहौर का है। एक माह पहले जनसुनवाई में पहुंचे 71 वर्षीय वृद्ध श्री बालाराम माहौर ने कलेक्टर श्री शिवम वर्मा को अवगत कराया था कि घर में बहुत परेशानी है, बेटा भोजन नही देता है। मेरी जमीन भी अपने नाम करवाकर बेच दी है। गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। एसडीएम श्री सरल द्वारा भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बेटे महावीर को अपने बुजुर्ग पिता की देखभाल करने और कपडे, दवाई आदि के लिए 02 हजार रूपये प्रतिमाह हाथखर्च देने के लिए समझाइश देते हुए अन्यथा की स्थिति में जेल भेजने की कार्यवाही करने की चेतावनी की गई थी। इस सभी शर्ते माने जाने के लिए बेटे द्वारा शपथ प्रस्तुत किया गया था। मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट पहुंचे पिता-पुत्र ने एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि पिछले एक माह से कोई मतभेद नही हुआ है तथा हंसी खुशी जीवन गुजार रहे है। पिता ने एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल को बताया कि बेटे और बहू द्वारा उसकी देखभाल की जा रही है। भोजन आदि की कोई समस्या नही है। अब वह बहुत खुश है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा और सभी अधिकारियों की समझाइश से बेटे का व्यवहार बदल गया है। बेटे ने भी इस अवसर पर पिता के पैर छूए और माला पहनाकर आर्शीवाद लिया साथ ही एसडीएम श्री सरल को बताया कि उसके द्वारा पिता जी का ठीक से ध्यान रखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भरण पोषण के एक दर्जन से अधिक मामलों में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा परिजनों के बीच सुलह कराते हुए समझाइश दी गई है। इन सभी मामलों का संबंधित क्षेत्र के पटवारियों के माध्यम से फॉलोअप भी कराया जाता है। जिससे किसी बुजुर्ग को एसडीएम न्यायालय में सुलह के बाद घर पर किसी तरह की कोई परेशानी तो नही है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------