सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन तहसील के सलामतपुर में 95 लाख रू की लागत से निर्मित नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सेण्डोरो में 14 लाख रू की लागत से नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह भी साथ रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि प्रदेश में अनेक जिलों में सुसज्जित थाना भवनों का निर्माण किया जा रहा है। सलामतपुर नवीन थाना भवन का निर्माण लगभग 95 लाख रू की लागत से मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 20 महीनों में पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। आमजन को भी पुलिस का सदैव सहयोग करना चाहिए जिससे कि कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस के साथ लोगों का सकारात्मक सहयोग अपराधों को रोकने में बहुत कारगर होता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस के लिए अलग से चिकित्सालयों की व्यवस्था की जा रही है। शासन और प्रशासन जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सलामतपुर में अच्छी गुणवत्ता के साथ नवीन, सुसज्जित पुलिस थाना भवन बनकर तैयार हो गया है। साथ ही सेण्डोरा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया है। यह क्षेत्र की जनता के लिए सौगात है। यह भवन न्याय का मंदिर है, जब भी किसी के साथ कोई अन्याय होता है तो वह न्याय के लिए पुलिस के पास आता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि लगभग 10 करोड़ रू की लागत से बनने वाले सॉची अस्पताल भवन का निर्माण कार्य भी मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य निर्माण कार्य भी सौंपे गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन जिला विकास के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया के नेतृत्व में जिले के चहुॅमुखी विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
कार्यक्रम में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गुणवत्ता के साथ भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है,, इसके लिए उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सेवा भाव के साथ कार्य करने से जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ता है। जनता भी सदैव पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.