सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह द्वारा रायसेन वन परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा क्षतिपूर्ति दावा राशि वितरण कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल जिले से प्रदेश के 49 लाख किसानों के खातों में एक क्लिक से खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के प्रधानमंत्री पीएम फसल बीमा के तहत सात हजार 635 करोड़ रू की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया है।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रायसेन जिले के भी एक लाख 48 हजार 72 दावों में 269 करोड़ 80 लाख रू फसल बीमा राशि का किसानों के खातों में सीधे भुगतान किया गया है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अब सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है, जिनका लाभ किसान भाईयों को मिल रहा है।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार है। सरकार द्वारा सिंचाई के रकबे में लगातार वृद्धि की जा रही है। पहले प्रदेश में सात लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी जो क्षेत्र अब बढ़कर 48 लाख हैक्टेयर से अधिक हो गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों के विकास, उनकी आय में वृद्धि के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। कृषि में नित नए नए आयाम स्थापित किए गए जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने मंच से ही उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ सुगमता से किसानों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशानी ना हो, उन्हें भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है, उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा महिलाओं, लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.