अभिनंदन नगर की जनता त्रस्त, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मलाई खाने में मस्त - श्री जैन
Type Here to Get Search Results !

अभिनंदन नगर की जनता त्रस्त, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मलाई खाने में मस्त - श्री जैन


मंदसौर।  रेलवे लाईन के उस पार रहवासी क्षेत्र को मंदसौर शहरी क्षेत्र  से जोड़ने वाले तीनों मुख्य मार्गो को नगर पालिका के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण खोद दिया गया है जिसके कारण अभिनंदन नगर के लगभग 30 हजार से अधिक रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला सचिव कमलेश जैन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन एवं नपा के  अधिकारियों की अदुर्दशिता के कारण अभिनंदन नगर की जनता को लम्बे समय से यातायात में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। श्री जैन ने बताया कि जब अभिनंदन नगर को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्गो पर पहले से ही ब्रीज का निर्माण कार्य चल रहा था तो ऐसे समय में एक मात्र बचे गीता भवन अण्डरब्रीज वाले मार्ग को खोदने की क्या जरूरत थी। साथ ही मिड इंडिया अण्डरब्रीज के यहां पानी निकासी की कोई भी समूची व्यवस्था नहीं की गई है इसकी सबसे बडी जिम्मेदार नपा की तकनीकी टीम है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को हर वर्ष बारिश में भुगतना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों  और जिला कलेक्टर को चाहिए की अभी भी उच्च कोटी के इंजिनियरों द्वारा निरीक्षण करवाकर पानी निकासी की समूचित व्यवस्था करें।
श्री जैन ने बताया कि गीता भवन वाले मार्ग को भी खोद देने से अभिनंदन नगर के रहवासियों को आने जाने के लिए बचा एकमात्र रास्ता भी बंद सा हो गया है। आज अभिनंदन नगर के नागरिक को मंदसौर में आने के लिए आधे से एक घंटे का समय लग रहा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि पटरी पार की जनता की क्या दुर्दशा हो रही है। सबसे बड़ा दुख तो इस  बात का है कि इन सबके बावजूद भी जनप्रतिनिधि इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे है।
श्री जैन बताया कि यदि जल्द अभिनंदन नगर की समस्या को हल नहीं किया गया तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

कमलेश जैन
सचिव, जिला कांगे्रेस
9131235177


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------