मंडलेश्वर में आयुष अस्पताल के लिए भूमि उचित नहीं, दूसरी भूमि का होगा चुनावआयुष विभाग की प्रमुख सचिव ने किया दौरा,संभाग के जिला अधिकारियों की ली बैठक
Type Here to Get Search Results !

मंडलेश्वर में आयुष अस्पताल के लिए भूमि उचित नहीं, दूसरी भूमि का होगा चुनावआयुष विभाग की प्रमुख सचिव ने किया दौरा,संभाग के जिला अधिकारियों की ली बैठक


 




खरगोन 05 फरवरी 2022। आयुष विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती 

करलिन खोंगवार देशमुख ने शनिवार को मंडलेश्वरमहेश्वर का दौरा 

किया। इस दौरान उन्होंने मंडलेश्वर में बनने वाले 50 बिस्तरीय 

आयुष अस्पताल के लिए पूर्व में चयनित भूमि का मौका मुआयना 

किया। प्रस्तावित स्थल पर पहुँचकर उन्होंने वस्तुस्थिति देखी। भूमि 

देखकर उन्होंने और अन्य स्थान चयन के लिए खरगोन कलेक्टर 

श्रीमती अनुग्रहा पी से फोन पर चर्चा की। पीएस ने कहा कि 

अस्पताल की भूमि रोड पर है और बड़ा अस्पताल बनना है। साथ 

ही 

भूमि का कोना निकल रहा है। बिल्डिंग सुविधाजनक न बनना 

परेशानी हो सकती है। इससे बेहतर है कुछ समय अन्य भूमि देखी 

जाए। इसके साथ ही पीएस श्रीमती देशमुख ने महेश्‍वर में 

होम्योपैथिक औषधालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान 

मरीजों के ईलाज संबंधी जानकारी ली गई। इसके पश्चात पीएस 

श्रीमती देशमुख ने महेश्वर में सम्भाग के सभी जिला अधिकारियों 

की स्थानीय रेस्टहाउस में मीटिंग भी ली। बैठक में मुख्य रूप से 

जिलो में बन रहे हेल्थ एंड केयर सेंटर की प्रगति के बारे में 

पीआईयू 

और हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों से जानकारी ली। महेश्वर के 

पर्यटन स्थल और महेश्वरी साड़ी बनने की प्रक्रिया भी रेवा 

सोसायटी 

पहुँचकर देखी। बैठक और निरीक्षण के दौरान आयुष विभाग के 

संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र गोयल, खरगोन के जिला 

आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर सहित अन्य जिलों के 

अधिकारी भी मौजूद रहे।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------