श्योपुर, 10 फरवरी 2022
प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की वीसी में दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर श्री राजेश शुक्ल, द्वारा जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैंठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयपुर, कराहल, जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी तीनों जनपदों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, खण्ड पंचायत अधिकारी, बी.सी. आवास एवं एस.बी.एम., सहायक लेखा अधिकारी, एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम गौरव दिवस मनाने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम पंचायत प्रशासकीय समिति के सदस्य, शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य लोगों को शामिल कर प्रथम चरण में जिले के बडे व महत्वपूर्ण गॉवो में 14 अप्रेल तक ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम गौरव दिवस की तिथि नियत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने तथा उक्त कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करने के निर्देश प्रदान किये।
इसके साथ ही मनरेगा के तालाब, चेकडेम, स्टॉमडेम के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण, देवारण्य, वृक्षारोपण, सीएनजी, नर्सरी एवं मुनगा प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। यूजर गू्रप के माध्यम से संरचनाओं के चयन की प्रगति तथा एसआरएलएम की टीम का उपयोग संरचनाओं के चयन कर एएस, टीएस करने तथा ऐरिया एप पर कार्यो के फोटो अपलोड करना, एनएमएमएस की प्रगति करने तथा लेबर नियोजन में महिलओ एवं दिव्यागों की सहभागिता के निर्देश प्रदान किये। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर नल जल योजना के क्रियान्वयन, संचालन, हेण्डिग एवं टेकिग करने के निर्देश भी दिये। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में एस सी एम पोर्टल से माह जनवरी 2022 के खाद्यान उठाव की समीक्षा कर मॉ की बगिया का निर्माण स्कूलों में कराने के निर्देश प्रदान किये पंचायतराज के तहत पंचायतों द्वारा टेक्स वसूली, नलजल योजना एस.एच.जी. को सौपे जाने, पंचायतों के बिजली बिलों के भुगतान एवं समायोजन, जीपीडीपी, ग्राम सभाओ का आयोजन आदि के क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये।पीएमएवायजी में आवास पूर्णता, आवासों को तथा तृतीय किश्त प्राप्त आवासों को शतप्रतिशत पूर्ण कराने तथा 45 दिवस से अधिक लंबित किश्तों को पूर्ण करने तथा सिंगल पेज एन्ट्री पुराने आवास के हितग्राहियों का एफ.टी.ओ. तथा सी.पी.ग्राम
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.