आईटीआई अंकसूची एवं एनटीसी प्रमाण पत्र में सुधार का अवसर
Editor Deskशनिवार, फ़रवरी 12, 2022
0
नोडल प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालाघाट श्री मोहसिन हबीब से प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं निजी आईटीआई के सत्र 1975 से 2012 तक के समस्त प्रशिक्षणार्थियों जिनकी अंकसूची एवं एनटीसी प्रमाण पत्र में नाम,पिता का नाम या अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि हो वे अपने संबंधित आईटीआई में उपस्थित होकर ऑफलाईन ग्रेवियंस दर्ज करवाकर सुधार करवा सकते है। इसके अलावा वर्ष 2013 के पश्चात के समस्त प्रशिक्षणार्थियों के लिये एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाईन ग्रेवियंस सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोडल आईटीआई बालाघाट में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.