संत रविदास जयंती के अवसर पर 16 फरवरी को जिला मुख्यालय, विकासखण्ड और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। संत रविदास जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों से कहा कि जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता हो। साथ ही जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में शासन द्वारा गरीब, निर्धन वर्ग के लिए संचालित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाए। कार्यक्रमों में अन्त्योदय समितियों के सदस्य, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। संत रविदास जयंती पर 16 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम रायसेन स्थित वन परिसर में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, एसडीएम श्री एलके खरे, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
पीआरओ/स0क्र0 77/02-2022
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.