श्योपुर, 10 फरवरी 2022
एसडीएम कराहल श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा आज परियोजना कार्यालय कराहल में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर्स की बैठक लेते हुए निर्देश दिये गये कि प्रत्येक सेक्टर में एक-एक आंगनबाडी केन्द्र को आदर्श बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों की पर्याप्त उपस्थिति सुनिश्चित की जाये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि सुपरवाईजर निरंतर अपने सेक्टर का भ्रमण करें तथा आंगनबाडी केन्द्रो पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं की मॉनीटरिंग करते हुए उनके स्वास्थ्य आदि की जानकारी प्राप्त करे। उन्होने बताया कि कराहल विकासखण्ड में 420 बच्चों सेम श्रेणी में थे, जो अब सिर्फ 21 रह गये है। इन बच्चों को भी सेम श्रेणी से बाहर निकालने के लिए निरंतर निगरानी की जाये तथा पोषण आहार एवं टीकाकरण कार्य की समीक्षा की जाये। इसके पूर्व उन्होने गोरस स्थित आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा बच्चों की कम उपस्थिति एवं पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था न पाये जाने पर संबंधित सुपरवाइजर को कारण बताओं नोटिस महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से जारी कराने की कार्यवाही की गई।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Please do not enter any spam link in the comment box.