बघोली में एक मार्च को गौरव दिवस का होगा आयोजन जिले के प्रत्येक गांव में मनाया जायेगा गौरव दिवस
Type Here to Get Search Results !

बघोली में एक मार्च को गौरव दिवस का होगा आयोजन जिले के प्रत्येक गांव में मनाया जायेगा गौरव दिवस


गौरव दिवस के आयोजन के लिये मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने ग्राम बघोली के ग्राम पंचायत सभा हाल में आज 14 फरवरी को समस्त विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ग्राम प्रधान श्रीमति आशा कावरें, एसडीएम श्री केसी बोपचे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी, मॉयल के अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।बैठक में आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार सभी ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में ग्राम गौरव दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये है । ग्राम गौरव दिवस मनाने का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम को एक सकारात्मक एक अलग पहचान देना है और सकारात्मक भाव पैदा करते हुए ग्राम के विकास और कल्याण के लिये सामूहिक प्रयास करना है । उन्होने कहा कि कोई भी कार्य प्रशासन के साथ समाज को जुडकर करना होगा तभी विकास संभव है । जब हम जागरूक हुये और प्रशासन के साथ मिलकर चले तो कोरोना जैसी घातक बीमारी से लडने में हमे सफलता मिली। हमने अपने आप को जागरूक किया और कोविड के दोनो डोज लगवाये तो आज हमे कोरोना की तीसरी लहर छू कर निकल गई और पता ही नहीं चला ।मंत्री श्री कावरे ने बैठक में विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि गांव के विकास के लिये सभी अपने कार्यो की योजना बना लें जिससे ग्रामीणजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ मिल सके। ग्राम में शिक्षा का स्तर और अच्छा हो हर बच्चो शिक्षित कैसे हो इसकी हमे चिंता करनी होगी । अधिकारी स्वयं गांव का सर्वे कर गांव के शिक्षित व्यक्तियो को प्रेरित करें कि वे गांव की प्राथमिक शाला, माध्यामिक शाला में पहुंचकर नि:शुल्क बच्चों को शिक्षा देने के लिये आगे आयें । स्वरच्छता के लिए ग्राम में साफ सफाई हो जिससे हमारा ग्राम स्व्च्छ  सुंदर और स्व्स्थय रहे और ग्राम के हर घर के परिवारों का सर्वे करें की कोई बीमार न हो। ग्राम में कोई भी न पात्र छुटे सभी लोगो के आयुष्मान कार्ड बनवायें।मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमे ग्राम के किसानो को खेती करने के नये नये तरीके सिखाने होंगे, जिससे खेती लाभ का धंधा बन सकें । ग्राम पंचायत में संचालित योजना का आजिविका मिशन से जुडी दीदियों को लाभ दिलाने के लिए प्रयास करे । ग्राम में पशुपालन को भी लाभ का धंधा कैसे बनाया जाये इसकी ग्रामीणों को जानकारी दी जाये । ग्राम की छोटी मोटी समस्या को सुलझाने के लिये दीदियों की भूमिका रहनी चाहिये । मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुये सभी अपनी कार्य योजना बनाऐं जिससे ग्राम का हर संभव विकास हो सके । उन्होने कहा की सभी अधिकारी हर सप्ताह ग्राम के आकर देख रेख करे और आप स्वयं को ही ग्राम के एक ग्रामीण को अपना साथी बनाना होगा । साभ ही ग्रामीणों की समस्या के लिये पंचायत में एक शिकायत रजिस्टंर बनाया जाये । जिसमें ग्रामीण अपनी शिकायत दर्ज कर सके और उसका निराकरण भी हो । मंत्री श्री कावरे ने कहा कि 01 मार्च को ग्राम में स्वच्छता रैली निकाली जायेगी खुले मंच में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा साथ ही जन समस्या शिविर का आयोजन किया जायेगा ।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------