बुरहानपुर/2 फरवरी, 2022/- जिले में राशन की कालाबाजारी की रोकथाम, उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार समय पर खाद्यान्न प्रदाय करने, पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण के संबंध में दुकानों के भौतिक सत्यापन कराने, उपभोक्ताओं को प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच करने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानों की आकस्मिक जांच हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी उचित मूल्य दुकानवार लगाई गई है।
कलेक्टर ने जिले की 263 शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच हेतु 63 अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। प्राप्त आदेश के परिपालन में अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर पहुँचकर जांच की जा रही है तथा राशन वितरण के संबंध में उपभोक्ता/हितग्राहियों से भी चर्चा की जा रही है। इसी कड़ी में आज बादखेड़ा, धामनगांव, बड़गांवमाफी, मालवीर, पीपरी रैय्यत, मोरधड़ खुर्द, सुखपूरी, इत्यादि सहित अन्य शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों से भी राशन प्राप्ति को लेकर चर्चा की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों द्वारा आवंटित दुकानवार निरीक्षण किया जा रहा है। अनियमिताएं मिलने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों द्वारा आवंटित दुकानवार निरीक्षण किया जा रहा है। अनियमिताएं मिलने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.