होशंगाबाद/01,फरवरी,2022/ शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, होशंगाबाद में 09 फरवरी प्रातः 10:00 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट/अप्रेन्टिसशिप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई होशंगाबाद ने बताया है कि ड्राईव में सम्मिलित होने वाली कंपनी वॉल्वो-आयशरकमर्शियव्हीकल्स ग्रुप (मंडदीप) है जिसमें कुल 100 पद (40 अप्रेंटिस + 60 NEEM), इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता- फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV). डीजल मैकेनिक ट्रेड से आईटीआई, (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। स्टाइपेण्ड 7700 से 10457/- प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी, आवेदकों से कहा है कि यदि वे ड्राईव में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर, समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा/CV/Resume सहित दिनांक 09 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे, साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार, की जाएगी, अप्रेंटिसशिप ड्राइव में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
प्लेसमेंट/ अप्रेन्टिसशिप ड्राईव, 9 फरवरी को
गुरुवार, फ़रवरी 03, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.