शंकर साव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 30 जनवरी 2022 को शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम्य स्वच्छता संबंधी विचारों का व्याख्यान कार्यक्रम में प्राचार्य एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महाविद्यालीयन परिवार द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 05 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता संबंधी अपने विचारो को रखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस0डी0 तिरपुड़े द्वारा गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया एवं स्वच्छता संबंधी अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने कहा गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 हेमन्त कुमार मण्डाले, डॉ0 एस0एस0 गेड़ाम, डॉ0 रक्षा निकोसे एवं महाविद्याल परिवार के साथ सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन क्रीडा अधिकारी श्री विकास साहू एवं सफल संचालन कार्य श्री दोमत्तसिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी श्री कृष्णा पराते द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए शहीद दिवस पर वीर शहीदों को नमन करते हुए महात्मा गांधी जी के ग्राम्य स्वच्छता संबंधी विचारों से याद दिलाकर सभी स्वयं सेवकों को जनभागीदारी से सहयोग हेतु प्रेरित किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.