बस्ती । मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को लोहिया काम्पलेक्स के परिसर में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जमीनी मुद्दों पर प्रत्याशियों से सवाल पूंछने, छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति आदि पर ध्यानाकर्षण एवं नोटा के लिये मतदान हेतु प्रेरित किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीनदयाल त्रिपाठी ने कहा कि मेधा संस्थापक पूर्व आईएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने सर्वोच्च न्यायालय तक मुकदमा लड़कर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति का मार्ग प्रशस्त किया था किन्तु न्यायपालिका के निर्देश के बावजूद पात्र लाखों छात्रों को इस सुविधा से वंचित कर दिया गया। यही नहीं दलित उत्पीड़न के नाम पर सवर्णो को मनगढन्त मामलों में फंसाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। इन सवालों को लेकर मेधा प्रत्याशियोें से सवाल करने के साथ ही प्रत्याशियों की असहमति पर नोटा पर मतदान के लिये जागरूकता अभियान चला रही है। कहा कि जातिमुक्त संविधान व्यवस्था कायम करने, आरक्षण का लाभ एक बार ही दिये जाने, एकल पद आरक्षण समाप्त किये जाने आदि के मुद्दे प्रभावी ढंग से उठाये जा रहे हैं।
बैठक में राहुल तिवारी, कमलेश दूबे, हरीश ओझा, उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’ मनीष पाण्डेय, गिरेश्वर
Please do not enter any spam link in the comment box.