आज दिनांक 5 फरवरी, विद्या ,ज्ञान एवं संगीत की देवी *माँ सरस्वती* जी के पावन दिन को सभी स्वयंसेवकों ने सरकारी स्कूल के छोटे बच्चों के साथ मनाया
सभी स्वयंसेवको ने गोद ग्राम रंगई में जाकर छोटे बच्चों के साथ मिलकर सरस्वती जी की वंदना की एवं सभी को *बसंत पंचमी* के महत्व के बारे में बताया ।
स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों ने उत्साह के साथ कविता एवं कहानियां सुनाई। फिर सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पेंसिल, कटर, रबड़, स्केल, आदि दिए ।
सभी स्वयंसेवकों ने शपथ ली कि *निशुल्क शिक्षा प्रणाली* को बच्चों के घर घर तक पहुंचाएंगे । कार्यक्रम अधिकारी:- डॉ जयश्री बोराना जिला संगठक:- डॉ प्रवीण कुमार जग्गा स्वयंसेवक:- यश ठाकुर, माधुरी राजपूत, जमुना मालवीय, अंकिता जाटव, अरुण मिश्रा, मोहित शर्मा, प्रथम चिमानिया, आरजू सेन, सवोद्रा कुशवाह, सुदीप, पूजा, संस्कृति ।
अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता है भारत देश महान
Please do not enter any spam link in the comment box.