संत रविदास म0प्र0 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम
लि0, वारासिवनी जिला बालाघाट में एकीकृत क्लस्टर विकास
योजनान्तर्गत सिल्क व कॉटन वस्त्रों में नवीन डिजाईन आधारित
एम्ब्रायड्री वस्त्रों के विकास के लिए 20 महिलाओं के माध्यम से 50
दिवसीय कार्यशाला संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
कार्यशाला मे एम्ब्रायड्री का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक
महिलाओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स से
आवेदन जत्र आमंत्रित किये गये है।
संत रविदास म0प्र0 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम
लि0, वारासिवनी के प्रभारी अधिकारी श्री एस के आजाद ने बताया
कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला निगम कार्यालय वारासिवनी में संचालित
की जावेगी । इस कार्यशाला अवधि में भाग लेने वाले हितग्राहियों को
मजदूरी क्षतिपूर्ति के रूप में 210 रुपये प्रतिदिन की दर से राशि
उनके बैंक खाते में भुगतान की जावेगी । कार्यशाला अवधि में भाग
लेने वाले महिलाओं को प्रोटोटाईप निर्धारित डिजाईन एवं रंग
संयोजन में विकसित करना अनिवार्य होगा । योजना का लाभ लेने
के लिए इच्छुक महिलाओं के एवं अनुभवी महिलाओं से मास्टर ट्रेनर
के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।
आवेदन पत्र संत रविदास म0प्र0 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास
निगम लि0 मिनि आई. टी. आई. वारा, वारासिवनी कार्यालय में
जमा किये जा सकते हैं । कार्यशाला में भागीदारी हेतु पात्र
महिलाओं
का अन्तिम चयन स्थानीय कमेटी के माध्यम से किया जावेगा ।
Please do not enter any spam link in the comment box.