चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में चिन्हांकित बच्चों को किए उपकरण वितरित
Type Here to Get Search Results !

चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में चिन्हांकित बच्चों को किए उपकरण वितरित



खरगोन 07 फरवरी 2022। विगत माह में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सीय 

मूल्यांकन शिविर में चिन्हित किए गए सीडब्ल्यूएसएन विशेष आवश्यकता वाले 75 बच्चों 

को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलमिको) जबलपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के 

सर्वांगिण विकास के उद्देश्य से जनपद शिक्षा केन्द्र के अन्तर्गत विशेष आवश्यकता वाले 

बच्चों के लिए विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सीय उपकरणों का वितरण सोमवार को मुख्य 

अतिथि जिला परियोजना समन्वयक श्री केके डोंगरेबीआरसी श्री मुरलीधर महाजनएपीसी 

श्री प्रदीप सोलंकीएमआरसी सुश्री सुमन यादव द्वारा को किया गया। वितरित किए गए 

उपकरणों में मिलिंदसंजय एवं गोपाल को स्मार्ट फोनवैष्णवी को ट्रायसिकलमनमोहन 

सेनी को व्हीलचेयर एवं अन्य पात्र चिन्हांकित बच्चों को सीपी चेयरकेलीपर्सहेयरिंग 

हेडस्मार्ट फोनएलबो क्रचएमआईईडी कीटरोलेटर सामग्री प्रदाय की गई। कार्यक्रम का 

संचालन एपीसी श्री प्रदीप सोलंकीबीजीसी की श्रीमती दीपाली यादव एवं एमआरसी की 

श्रीमती सुमन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री कमल चौहानबीएसी के मो. 

इस्माइल खानत्रिलोकचंद पाटीदारशैलेश वर्मादिलीप रावतमुकेश चौहानएवं जनशिक्षक 

का विशेष योगदान रहा।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------