हर पात्र व्यक्तियों को मिलें शासकीय योजनाओं का लाभ यहीं सरकार की मंशा है- -प्रभारी मंत्री श्री पटेल मंत्री श्री पटेल के आतिथ्य में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर जसौंदी में संपन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्र हितग्राहीगण
Type Here to Get Search Results !

हर पात्र व्यक्तियों को मिलें शासकीय योजनाओं का लाभ यहीं सरकार की मंशा है- -प्रभारी मंत्री श्री पटेल मंत्री श्री पटेल के आतिथ्य में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर जसौंदी में संपन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्र हितग्राहीगण





जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
बुरहानपुर/6 फरवरी 2022/-ग्राम जसौंदी में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, बुरहानपुर विधायक श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारीगण व हितग्राहीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संबोधित करते हुए पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा हर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करना है।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। उन्होंने गणपति नाका से सिंधीबस्ती मार्ग 1.45 कि.मी. लागत 1055.81 (राशि-लाख में) का भूमिपूजन किया तथा बुरहानपुर से हतनूर, बहादरपुर, बिरोदा पाडल्या मार्ग लंबाई 14.75 कि.मी. लागत 2410.88 (राशि-लाख में), मोहद से खामनी मार्ग लंबाई 5.80 कि.मी. लागत 792.45 (राशि-लाख में), तुरकगुराडा से संग्रामपुर मार्ग लंबाई 6.10 कि.मी. लागत 634.90 (राशि-लाख में), रहमानपुरा से नावरा मार्ग लंबाई 2.00 कि.मी. लागत 114.02 (राशि-लाख में), लालबाग से गुरूसिख नगर मार्ग लंबाई 1.10 कि.मी. लागत 98.14 (राशि-लाख में), झिरी से असीरगढ रेल्वे स्टेशन मार्ग लंबाई 0.70 कि.मी. लागत 50.15 (राशि-लाख में) तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय भवन 77.10 (राशि-लाख में) के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।
विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को किया लाभान्वित
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने मंच से विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया। जिनमें ग्राम जसौंदी, तारापाटी, चिल्लारा, पिपरी रैयत, जम्बूपानी, जामठी, करोली इत्यादि में वन क्षे़त्रान्तर्गत निवासरत कुल 27 पात्र हितग्राहियो को वनाधिकार पट्टों का वितरण करते हुए लाभान्वित किया।
वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनान्तर्गत 5 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता, 8 हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 205 हितग्राही, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत समूहों, स्ट्टी वेण्डर योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण किये गये।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------