मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहॉ कि गत एक वर्ष से वे नियमित रूप से प्रतिदिन पौधा रोपण कर रहे है। इसी तरह नर्मदा तट के सभी निवासी प्रतिदिन न करें तो कम से कम घर में जन्म दिन व शार्दी की वर्षगाठ जैसे- खुशियें के अवसर पर पौधा अवश्य लगाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित नागरिको से दोनो हाथ उट बाकर पौधा रोपण व प्रकृतिक खेती संकल्प दिलाया। उन्होने से सभी नागरिको से अपील की गॉव व शहरो में नशा मुक्ति व स्वच्छता के लिए सभी मिलकर अभियान प्रारंभ करें।
विशेष अवसरों पर पौधा अवश्य लगाएं
गुरुवार, फ़रवरी 10, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.