मंदसौर 8 फरवरी 22/ प्रदेश में संचालित अशासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब11 फरवरी 2022 तक विलंब शुल्क 20 हज़ार रुपये के साथ मान्यता नवीनीकरण का आवेदन कर सकेंगे। संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी ने बताया कि मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने के लिए शेष रहे विद्यालयों को विलंब शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर नवीनीकरण का आवेदन करना होगा। नवीनीकरण के आवेदन और प्रकरण के निराकरण संबंधी निर्देश सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और अशासकीय संस्थाओं के संचालक एवं प्राचार्य को जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित निरीक्षण दल 18 फरवरी 2022 तक संस्थाओं का भौतिक सत्यापन और परीक्षण करेंगे। इसके बाद सबंधित संभागीय संयुक्त संचालक 25 फरवरी 2022 तक मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करेंगे। जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त किए गए हैं वे सभी4 मार्च 2022 तक आयुक्त लोक शिक्षण को ऑनलाइन प्रथम अपील कर सकेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.