घर चलो घर- घर चलो अभियान का मंदसौर जिले में हुआ शुभारंभ श्री जोशी, श्री पाटील ने बसेर चौक से अभियान का किया शुभारंभ, पुरे जिले मे घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता
Type Here to Get Search Results !

घर चलो घर- घर चलो अभियान का मंदसौर जिले में हुआ शुभारंभ श्री जोशी, श्री पाटील ने बसेर चौक से अभियान का किया शुभारंभ, पुरे जिले मे घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता


मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित लक्ष्य आधारित कार्यक्रम घर चलो घर-घर चलो अभियान का 1 फरवरी को मंदसौर जिले में शुभारंभ किया गया। मंदसौ जिले के लगभग 1140 बूथो में आमजन के बीच पहुंचने एवं कांग्रेस की रीति नीति से जोडने के अलावा माननीय कमलनाथजी की सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियो को लेकर कांग्रेसजन घर-घर पहुंचे।
मंदसौर के बसेर चौक धानमंडी से मंदसौर जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता श्री बटुकशंकर जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने घर चलो घर-घर चलो अभियान का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इस दौरान बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजन धानमंडी क्षेत्र में घर-घर पहुंच बदलाव के आव्हान के साथ कांग्रेस से जुडने की अपील की।
मंदसौर जिला प्रभारी श्री बटूकशंकर जोशी ने उपस्थित मिडीया साथियो से चर्चा करते हुये कहा कि पुरे देश को एक साथ लेकर चलने की क्षमता एवं सिध्दांत सिर्फ कांग्रेस के पास है। सर्वधर्म सम्भाव, समाजवाद एवं लोकतंत्र की रीति नीति को आमजन के बीच पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ही माननीय कमलनाथजी की पंद्रह माह की उपलब्धियो को भी आमजन के बीच रख रहे है। हमारा पोलिंग कार्यकर्ता इस अभियान के तहत घर-घर पहंुच कांग्रेस को मजबूत करेगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि घर चलो  घर घर चलो अभियान के दौरान हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस सदस्यता अभियान को गति देगे। इस अभियान के दौरान आम नागरिको को कांग्रेस से जोडने के अलावा हम अपील करते है कि अगर आम नागरिक अपना कल्याण चाहते है तो वे कांग्रेस की ओर पुनः लोट देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करे।
इस अवसर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, वरिष्ठ नेता श्री राजेश रघुवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष सुनिल बसेर, अजा विभाग अध्यक्ष संदीप सलोद, पिछडा वर्ग विभाग अध्यक्ष दीपकसिंह चौहान, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण सुरेश भाटी, राजेन्द्र सेठिया, सुनिल गुप्ता, ओमप्रकाश मिततल, रमणीक पोखरना, शेलेन्द्र बघेरवाल, जितेन्द्र सोपरा, मोहम्मद खलिल शेख, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, सुरेन्द्र कुमावत, कमलेश जैन, अनिल जैन, पूर्व अजा अध्यक्ष तरूण खीची, अल्संख्यक विभाग नगर अध्यक्ष साबिर हुसैन मदारी, प्रदेश महिला पदाधिकारीगण रफत पयामी, महिला नेत्री पिंकी सोनी, अनिता कोरी, सुनिता बंडी, कमलेश सोनी लाला, आरिफ बेग, यूसुूफ खेडीवाला, लियाकत नीलगर, सम्यंक जैन, विजय जैन चौधरी, अशांशु संचेती, डॉ अभिशेक पाटीदार, अनिल मसानिया, वरिष्ठ नेता मदन मसानिया, दशरथसिंह राठौर, रमेश सिंगार, हेमंत हिग्गड, वहीद जैदी, मनोज श्रीमाल, सकलेन करार, राजेश हिंग्गड, पंकज जोशी, अकरम मेव, ईष्वर भावसार, अजय सोनी, दिनेश नाई, सादीक गोरी, साबिर कप्तान, गोविंद सुरा,अजीज कुरेशी, महेश गुप्ता, गोपाल ग्वाला, अंतिम मसानिया सहित बडी संख्या में कांग्रेेसजन उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री अजय लोढा ने किया व आभार जिला कांग्रेस सचिव एवं मंडलम अध्यक्ष श्री राजनारायण लाड ने माना।
पुरे जिले में मंडलम स्तर पर 1 से 28 फरवरी तक चलेगा अभियान
मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत जिल कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ता मंडलम एवं सेक्टर स्तर पर दिये गये दायित्व के अनुसार पोलिंग स्तर पर जाकर अभियान चलायेगे। 1 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे है। इस अभियान के तहत कांग्रेस का सदस्यता अभियान, मतदाता सूचियो का पुननिरिक्षण का कार्य भी कांग्रेसजन करेगे।
सुरेश भाटी
9755516609




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------