आज 49 टीकाकरण केन्द्रों में तथा 9 हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया जायेगा
Type Here to Get Search Results !

आज 49 टीकाकरण केन्द्रों में तथा 9 हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया जायेगा


बुरहानपुर/1 फरवरी 2022/-कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कार्य जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 2 फरवरी, 2022 हेतु 15 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए टीकाकरण कार्ययोजना तैयार की गई है।
टीकाकरण कार्ययोजना अनुसार पुराना टी.बी.अस्पताल, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन, शासकीय उर्दू स्कूल हरीरपुरा एवं शासकीय उ.मा.विद्यालय लालबाग सहित अन्य टीकाकारण केन्द्रों पर ऑनसाईट तथा 9 हाउस-टू-हाउस टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया जायेगा।  
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देेते हुए बताया कि कार्ययोजना के सरल क्रमांक 24 पर अंकित सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के स्थान पर माइक्रो विजन अकेडमी स्कूल में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा।
संलग्न-टीकाकरण कार्ययोजना क्र-8 एवं 9 शामिल है







*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------