कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सिवनीमालवा में देखी साफ सफाई व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सिवनीमालवा में देखी साफ सफाई व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश

होशंगाबाद/03,फरवरी,2022/ कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह सिवनीमालवा का औचक निरीक्षण कर यहां साफ सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका सिवनीमालवा में साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्वछता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंडों के अतिरिक्त नियमित साफ-सफाई प्रभावी ढंग से की जाए। स्वच्छता सर्वेक्षण में सिवनीमालवा उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सिवनीमालवा में साफ सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया।

रहवासियों से चर्चा कर जानी स्वच्छता की स्थिति

सिवनीमालवा शहर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने रामनगर कॉलोनी एवं पीर गली के रहवासियों से रूबरू चर्चा कर यहां साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। मोहन लाल रघुवंशी एवं अन्य लोगों ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि कॉलोनी में नियमित स्वच्छता वाहन आता हैं। साथ ही गीले और सूखे कचरे का अलग अलग संग्रहण भी किया जाता हैं।

इन स्थानों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने सबसे पहले बानापुरा एवं नंदरवाडा बसस्टेंड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भ्रमण कर सुलभ शौचालयसब्जी एवं फल मंडी में सफाई की स्थिति देखी। नंदरवाडा बसस्टेंड स्थित नाले का निरीक्षण कर नाले का सीमांकन करने एवं यहां अतिक्रमण ना हो सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम सिवनीमालवा दिए। इसके बाद कलेक्टर जय स्तंभ चौक पहुंचकर यह नाले नालियों से जल निकासी की स्थिति देखी एवं नाले नालियों के नियमित साफ सफाई के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने रामनगर कॉलोनी एवं पीर नगर बस्ती में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पीरनगर स्लम एरिया के पात्र हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने सिवनीमालवा ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया और यहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व एमआरएफ इकाई का अवलोकन किया।

यह रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिवनीमालवा श्री अनिल जैनसीएमओ सिवनीमालवा श्री राकेश मिश्रानायब तहसीलदार श्री ललित सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------