बुरहानपुर/3 फरवरी, 2022/-आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा से संबंद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को आत्मनिर्भर बनाने की प्रकिया के अंतर्गत जिला खण्डवा एवं जिला बुरहानपुर में 142 पैक्स समितियों के द्वारा नागरिक सुविधा केन्द्रों का संचालन किये जाने हेतु पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है, इनमें से जिला खण्डवा में 65 एवं जिला बुरहानपुर में 35 कुल 99 पैक्स समितियों द्वारा नागरिक सुविधा केन्द्रों द्वारा कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया है।
यह जानकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.हरसोला ने दी। उन्होंने बताया कि नागरिक सुविधा केन्द्रों पर एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क केन्द्रों के माध्यम से कृषकों एवं नागरिकों को लगभग 1077 सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए शहरों के चक्कर नहीं काटना पडेंगे।उन्होंने बताया कि पैक्स समितियों द्वारा संचालित नागरिक सुविधा केन्द्रों से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकगण बिजली बिल भुगतान, खसरा नक्शा नकल प्राप्त करना, स्कूल कालेजों में प्रवेश एवं परीक्षा फार्म भरना एवं विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन भुगतान, रेल्वे, बस रिजर्वेशन आदि सुविधाएं एम.पी.ऑनलाइन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। सहकारी समितियों को भी उक्त कार्य करने पर अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, जिससे उनकी लाभार्जन क्षमता में वृद्धि हो सकेंगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.