सात दिवसीय एनसीसी सीएटीसी (कंबाईंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप ) आयोजित किया जा रहा
है जिसमें पांच दिवसीय एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल होने वाले
कैडेटस तथा
सात दिवसीय दबब सी सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैडेटस
शामिल हो रहे है । एसएटीआई में कैंप की शुरुआत सुबह आज 14 एम
पी बटालियन विदिशा कमान अधिकारी कर्नल अरविंद राणा के उद्बोधन से हुई।
उन्होंने कहा कि कैडेट के जीवन में अनुशासन होना चाहिएस। तभी वह आगे बढ़ सकते हैं
उन्हें अनुशासित रहकर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दिया। कैडेटों को
अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिदिन 12 से 13 घंटे की पढ़ाई करनी
चाहिए। कैडेटों को पर्यावरण सुरक्षा की भी जानकारी दी ,जल संरक्षण पर जोर दिया ,और
पॉलिथीन का उपयोग नही करने का संदेश दिया है।
उक्त केम्प में लेफ्टिनेंट कर्नल यश छिब्बर, एसएम सूबेदार मेजर विनोद सिंह ट्रेनिंग
जेसीओ पी गले ,ए एनओ में कैप्टन संजीव कुमार माथुर, कैप्टन रामानंद मिश्रा, लेफ्टिनेंट
भरत सिंह चौधरी, लेफ्टिनेंट विनीता प्रजापति एवं सी टी ओ
Please do not enter any spam link in the comment box.