बुरहानपुर 4 फरवरी 2022 जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्य जारी है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को अंकुर अभियान के तहत स्थल चिन्हित कर पौधारोपण कर वायु दूत एप पर फोटोग्राफ्स अपलोड करने के निर्देश दिये है। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने.अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यालय परिसरों में पोधारोपण कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अंकुर अभियान के तहत डीडीआरसी केंद्र में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी एवं विभाग के कर्मचारियों द्वारा 25 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें अमरुदए जामुनए आमए कटहल नींबू इत्यादि पौधें शामिल है। वहीं आज अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में जनजातीय कार्यविभाग सहायक आयुक्त श्री लखनलाल अग्रवाल सहित कर्मचारियों द्वारा 40 पौधारोपण किया गया।
टीपः.फोटोग्राफ्स संलग्न क्र.4 से 5 तक शामिल है।
Please do not enter any spam link in the comment box.