कोविड.19 टीकाकरण कार्ययोजना 5 फरवरीए 2022
बुरहानपुरध्4 फरवरी 2022ध्.कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में कोविड.19 टीकाकरण सत्र कार्य जारी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉण्वायण्बीण्शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 5 फरवरीए 2022 हेतु 15 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए टीकाकरण कार्ययोजना तैयार की गई है।
टीकाकरण कार्ययोजना अनुसार पुराना टीण्बीण्अस्पतालए मातृ सेवा सदन हॉस्पिटलए लघु उद्योग भारती राजस्थानी भवन एवं शाण्उण्माण्विद्यालय लालबाग सहित अन्य टीकाकारण केन्द्रों पर ऑनसाईटए 4 मोबाईल टीम तथा 96 हाउस.टू.हाउस टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 से 17 आयु वर्ग के किशोर बालकध्बालिकाओं का टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों एवं टीकाकरण टीम को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर प्रातः 8 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचकर टीकाकरण कार्य प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें। वर्ष 2005ए 2006 व 2007 में जन्मे में ऐसे बालक बालिकाये जिनका कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज़ का टीकाकरण होना शेष है उनका प्रथम डोज़ का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर अनिवार्य रूप से किया जाये। 15 से 17 वर्ष के बालक बालिकाओं का प्रथम डोज़ के साथ.साथ पात्र बालक.बालिकाओं को द्वितीय डोज लगाये जायेगे।
कार्ययोजना अनुसार हेल्थ केयर वर्करए फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज़ लगवाना सुनिश्चित करे।
टीपः.कार्ययोजना संलग्न क्र.1 से 3 तक शामिल है।
Please do not enter any spam link in the comment box.