खरगोन 04 फरवरी 2022। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. अशोक डागरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को पुराना कलेक्टोरेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागृह में समस्त कार्यक्रम अधिकारी, सिविल सर्जन, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीएएम, सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण एवं जेएसव्हाय/पीएसव्हाय के लंबित प्रकरणो के समाधान संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में डॉ. डागरिया ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि समस्त एनएचएम के कार्य जेएसव्हाय/पीएसव्हाय, सीएम हेल्पलाईन आदि कार्यों की सम्पूर्ण जवाबदारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक की रहेगी। इन समस्त कार्यों को समय सीमा में ही पूर्ण किया जाए। बैठक में क्षेत्रीय संचालक डॉ. डागरिया ने समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को सात दिवस मंे सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया। वहीं 300 दिवस से अधिक 26 लंबित शिकायतों को तीन दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बीपीएम और बीएमओ को हितग्राही मुलक योजनाओं का समयावधि में पूर्ण करने के लिए कहा गया। बैठक में डॉ. डागरिया ने समस्त बीएमओ को आपसी संवाद स्थापित कर जेएसव्हाय/पीएसव्हाय प्रकरणों का समयावधि में निराकरण के लिए निर्देशित किया। वहीं बैठक में बड़वाह बीएमओ को समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. डागरिया ने कहा कि जो नियमित/संविदा कर्मचारी कार्य में निष्क्रिय है उन पर कार्यवाही करने के प्र्रस्ताव भेजे जाए। बैठक में उप संचालक डॉ. नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.