![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202202/images-12.jpg)
रायगढ़। आबकारी विभाग ने जनवरी माह में अवैध शराब के 89 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे लगभग 300 लीटर शराब के साथ 20 किलो गांजा और एक वेगनार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
रायगढ़ शहर के प्राची विहार में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने आलहाद चौहान के घर के तलाशी ली। तलाशी में 06 लीटर शराब भरी बोतले बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रायगढ़ से 14 दिन के रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पुसल्दा में अवैध शराब बनाकर बेचने की सूचना पर उड़दस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने छापामार कार्यवाही कर संतराम यादव के घर से 10 लीटर महुआ शराब और श्रीमती गौरी निषाद को 15 लीटर महुआ शराब बेचते पकड़ा गया। दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया। घरघोड़ा क्षेत्र में अरईमुडा निवासी शेखर बेहरा के घर में भारी मात्रा में शराब बेचे जाने की सूचना पर आबकारी टीम ने तलाशी ली आरोपी शेखर बेहरा के घर से 20 लीटर शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के पाली गांॅव में पालीथिन पॉउच में शराब बेचने की शिकायत ग्रामवासियों ने की थी, इस पर आबकारी दल ने जॉच की। समारू धनवार पिता चमार सिंह को एक प्लास्टिक बोरी में 74 पॉउच रखकर बेचते हुये पाया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। बरमकेला क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह के बाजार चौक के पास डुमरसिंघा गॉव के सुदामा पटेल द्वारा शराब बेचे जाने पर की शिकायत ग्रामीणों ने जिला आबकारी कार्यालय में की थी। जिला कार्यालय से उप निरीक्षक को जॉच हेतु निर्देश मिलने पर कार्यवाही की गई जिसमें सुदामा पटेल डुमरसिंघा को सफेद रंग के एक प्लास्टिक जरिकेन में चार लीटर शराब रखकर चौक के पास पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर सारंगढ़ न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने की कार्यवाही की गई। जिले में कुल 47 दुकानें है। रायगढ़ क्षेत्र में 19 दुकानें, पुसौर में 05, खरसिया में 02, घरघोड़ा में 06, धरमजयगढ़ में 04, सारंगढ़ में 07, बरमकेला में 03 एवं सरिया में 02 मदिरा दुकानें स्थित है।
Please do not enter any spam link in the comment box.